हरिद्वार, मार्च 21 -- हरिद्वार, संवाददाता।महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के प्रस्ताव पर राज्य चयन समिति की संस्तुति पर राज्य के शिक्षा उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 के प्रदान किया गया है। संस्कृत शिक्षा में हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के प्रवक्ता एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 प्रदान किया गया है। डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली ने बताया कि शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त होना उनके और उनके विद्यालय के गर्व की बात है। डॉ. चमोला ने बताया कि उन्होंने जुलाई-2024 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए आवेदन किया गया। जिसमें तीन साल के लिए उनके...