बदायूं, जुलाई 3 -- प्राचीन दाऊजी मंदिर बलदेव धाम गुधनी इन दिनों श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। मंगलवार और शनिवार को लगने वाले बालाजी दरबार में क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दराज़ से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हाल ही में कुछ असामाजिकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मंदिर को लेकर भ्रामक और निराधार आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में प्रसाद और अर्जी के नाम पर कथित ठगी जैसे बेबुनियाद दावे किए गए। जिन्हें मंदिर सेवा समिति व स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूरी तरह झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है। सेवा समिति ने बताया मंदिर में किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं है। श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार ही प्रसाद या अर्जी अर्पित करते हैं। समिति के पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया बलदेव धाम की बढ़ती लोकप्रियता और भक्तों क...