बदायूं, नवम्बर 14 -- बिल्सी/बिसौली, हिटी। दिल्ली से प्रारंभ हुई सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम के महंत ललिताश्वराचार्य के नेतृत्व में भक्तों का एक दल हरियाणा के होडल पहुंचा। जहां उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की। पद यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने धर्म और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान महंत ललिताश्वराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म ही मानवता का मूल है और इसी के संरक्षण से समाज में शांति और सद्भाव कायम रह सकता है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा देशभर में हिंदू समाज को संगठित करने और सनातन संस्कृति के गौरव को पुनः स्थापित करने का प्रतीक है। इस मौके पर सुशील उपाध्याय, मृदुल शर्मा, अमन ...