कटिहार, नवम्बर 12 -- मनिहारी नि स नगर पंचायत क्षेत्र के बलदियाबाड़ी के वार्ड तीन में जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झरप मे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है । झड़प इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लाठी डंडे की बारिश होना लगी और कई लोग लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने लगे । पहले पक्ष के विजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, कांति देवी, मिथलेश ठाकुर, पिंकी देवी, माया देवी और अभिषेक ठाकुर तथा दूसरे पक्ष के उषा देवी, फागू मंडल, शशिकांत मंडल, धीरेन्द्र मंडल, अमरकांत मंडल और पिंकू मंडल गंभीर रूप से घायल हैं । घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। 112 के पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले को शांत कराते हुए सभी घायलो को ग्रामीणो के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया । दुसरे पक्ष के फागु मंडल सहित सभी लोगो ने बताया कि विजय ठाकुर सहित उनके सभी लोगो से प...