बगहा, मई 17 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के गौरीपुर बाजार में एक वृद्ध ने लोहे की सीढ़ी से लटक कर आत्महत्या कर ली है।वृद्ध विष्णु साह(65) गौरीपुर बाजार निवासी स्वर्गीय जयकिशुन साह के पुत्र थे। शुक्रवार की सुबह सीढ़ी से लटकते वृद्ध को देख कर ग्रामीणों में कोहराम मच गया।तत्क्षण ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई दीपक साह ने बताया कि विष्णु को दो पुत्र राजकुमार साह व विशाल कुमार साह है।बड़ा पुत्र रोजी-रोटी के तलाश में लगभग एक साल से दुबई में है।वहीं छोटा पुत्र नेपाल के हथौडा में होटल व्यवसाय करता है।छोटा पुत्र अपनी मां को साथ रखता था।वृद्ध काफी दिनों से अर्द्धविक्षिप्त था।जिसका इलाज पहले से चलता था। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव के लटकने की स्थिति से घटना ...