बगहा, फरवरी 7 -- बेतिया/सिकटा, हिसं/एसं। बलथर थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे सड़किया टोला गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस रिजवाना खातुन(32) व उनके पति मुमताज गद्दी (35) को गोली मार दी। रिजवाना की मौत हो गयी जबकि मुमताज पर चली गोली बायीं हथेली को छूकर निकल गयी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि रिजवाना की मौत गोली लगने से हुई है। उनके पति मामूली रूप से जख्मी हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटना स्थल पर जांच की है। वहां से लगभग चार किलो चरस बरामद हुआ है। इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जख्मी मुमताज ने पुलिस को ...