बगहा, सितम्बर 6 -- सिकटा। बलथर थाने के लौखरा-बरैगिया व धनकुटवा गांव में पुलिस द्वारा आपराधिक मामले में चार आरोपियों के घर पर शनिवार को इस्तेहार चस्पाया गया।थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि लखौरा-बैरगिया गांव के शेख साकीर व शेख रमजान के घर पर एएसआई प्रभात कुमार विपुल ने इस्तेहार चस्पाया। दूसरी ओर एएसआई सौरभ कुमार कमल ने धनकुटवा में इस्तेहार चस्पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...