सासाराम, मई 2 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को रेडिया व बलथरी पैक्स के लिए कल दो पैक्स अध्यक्ष सहित 25 सदस्यों के द्वारा नामांकन किया गया है। बीडीओ चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि तीन मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगा। पांच व छह मई को नामांकन वापसी की तिथि होगी। 16 मई के दिन कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बलथरी, रेडिया पैक्स के सभी प्रत्याशियों का चुनाव होगा। नामांकन के पहले दिन रेडिया पैक्स से रामाश्रय सिंह सहित 12 सदस्यों ने नामांकन किया है। जबकि बलथरी पैक्स से सुरेंद्र राम सहित 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दे कि दोनों पैक्स के सदस्यों के द्वारा कार्यकारणी का गठन नहीं करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दोनों पैक्स में दुबारा चुनाव कराया जा रहा है। नामांकन के लिए दो काउंटर बनाया गया है। काउंटर नंबर एक...