गोपालगंज, सितम्बर 22 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सोमवार को पुलिस ने एक ट्रक से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी इकबाल मलिक, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के भरैन थाना अंतर्गत नगला देयाली गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार ट्रक में कैरेट के नीचे छुपाकर 2 क्विंटल 35 किलो गांजा रखा गया था। बरामद गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लादकर एनएच-27 के रास्ते यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया और कागजात की जांच के बाद इसकी तलाशी ली गई। तलाश...