सासाराम, मई 31 -- कोचस, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मध्य विद्यालय बलथरी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी की गई। प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बताया कि गोष्ठी का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, नियमित उपस्थिति तथा सर्वांगीण विकास को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित करना था। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई में निरंतर रुचि लें। उन्हें बेहतर भविष्य देने में सहयोग करें। शिक्षकों द्वारा छात्रों की प्रगति रिपोर्ट साझा की गई। विशेष रूप से कमजोर छात्रों की पहचान कर उनके सुधार के लिए सुझाव दिए गए। अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...