गोपालगंज, अगस्त 1 -- बोले गोपालगंज असर -बिहार होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक शाही ने व्यक्तिगत स्तर पर की पहल -सार्वजनिक शौचालय की मांग अब भी अधूरी, एनएचएआई को करनी चाहिए इसके लिए पहल फोटो नंबर 121 : बलथरी चेकपोस्ट पर बिहार होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक शाही की पहल से लगाए गए चापाकल से पानी भरते लोग। बोले गोपालगंज 9 अप्रैल का पीडीएफ गोपालगंज, नगर संवाददाता। आपके अपना अखबार दैनिक हिन्दुस्तान के 'बोले गोपालगंज का असर एक बार फिर देखने को मिला है। 9 अप्रैल को बोले गोपालगंज में प्रकाशित खबर बलथरी चेकपोस्ट पर पेयजल और शौचालय की हो व्यवस्था ने समाज के संवेदनशील वर्ग को झकझोर कर रख दिया। खबर का उद्देश्य केवल समस्या को उजागर करना नहीं था, बल्कि उसे सुलझाने की दिशा में पहल को प्रेरित करना भी था। यह प्रयास रंग लाया। बलथर...