गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर रविवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो लाख तैंतीस हजार रुपए नकद बरामद किए। रुपए उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज से पश्चिम बंगाल की ओर कार से ले जाए जा रहे थे। चुनाव को लेकर चल रही विशेष जांच के क्रम में सीओ मणीभूषण कुमार के नेतृत्व में यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से उक्त राशि बरामद की गई। जब चालक से रुपयों के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद सीओ की मौजूदगी में नकदी को जब्त कर लिया गया, जबकि वाहन को छोड़ दिया गया। सीओ मणीभूषण कुमार ने बताया कि वैध कागजात पेश करने पर रुपए वापस कर दिए जाएंगे। बरामदगी के समय वाहन चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में कपड़े की खरीदारी के लिए य...