पटना, अगस्त 19 -- मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट निरीक्षक चौधरी सूर्यभूषण के साथ ही नवादा जिले में तैनात मद्य निषेध एसआई अरुण कुमार यादव और एएसआई नीतीश कुमार को निलंबित कर दिया है। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के मानदंडों का पालन नहीं करने पर बलथरी चेकपोस्ट प्रभारी चौधरी सूर्यभूषण को निलंबित किया गया है। जांच में उनको गंभीर कदाचार में संलिप्त पाया गया। जांच में पाया गया कि सूर्यभूषण द्वारा चेकपोस्ट से 10-12 किमी दूर छापेमारी की गई, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई। छापेमारी के दौरान डॉग हैंडलर एवं स्कैनर ऑपरेटर को भी भेजा गया। विभाग के मुताबिक इनके अविवेकपूर्ण निर्णय एवं कर्तव्य में घोर लापरवाही के कारण 16 अगस्त 2025 को एक गृह रक्षक की ...