सीवान, सितम्बर 23 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ कलश स्थापन किया गया। प्रखंड के बलडीहा में नवरात्र को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ो की संख्या में माथे पर कलश लिए श्रद्धालु गंडक नहर से जल भरकर कलश स्थापन स्थल पर वापस लौटे। बलडीहा, डुमरा, मदारपुर, नबीगंज, बसौली, गोपालपुर, महुआरी सहित प्रखंड के कई अन्य विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा को लेकर भब्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है। पूरा क्षेत्र शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्ति के रंग में सराबोर दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...