छपरा, जनवरी 23 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के बलडीहा गांव में डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर पशु बांझपन के निवारण संबंध में शुक्रवार को पशुपालकों को जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में मौजूद 82 पशुपालकों के 317 पशुओं की गर्भ जांच चिकित्सा व ईलाज निःशुल्क किया गया। पशुपलकों को मिनरल, विटामिन, कीड़े की दवा, पाचक, डायरिया, फॉस्फोरस इंजेक्शन आदि उपलब्ध कराया गया। शिविर में मझवलिया गांव के प्रशिक्षण प्राप्त व सम्मानित किसान संतोष सिंह ने भी अहम सुझाव दिया। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सविता, डॉ. अखिलेश्वर ठाकुर, डॉ. चन्द्रप्रकाश के अलावा शंभु राम, उत्तम महतो, विन्दू देवी साहेब कुमार सहित अन्य पशुपालक मौजूद थे। सांसद सीग्रीवाल ने दो लोगों के इलाज के लिए राशि की स्वीकृति दिलाई जलालपुर, एक प्रतिनिधि। ...