अररिया, अक्टूबर 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पुलिस ने प्रखंड के बलचंदा वार्ड संख्या पां में दस माह पूर्व हुई डकैती कांड के अप्राथमिक आरोपी मो इसराइल उर्फ इसराफिल ऊर्फ हतकट्टा पिता स्व इब्राहिम को सोमवार की रात्रि उनके नवटोली वार्ड संख्या नौ स्थित घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हतकट्टा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हे। थानेदार रोहित कुमार ने बताया कि हतकट्टा का अपराधिक इतिहास रहा है। छह जनवरी 2025 की रात्रि बलचंदा वार्ड संख्या 5 में किराना व्यवसाई महेन्द्र प्रसाद केसरी के किराना दुकान में 12 से 15 की संख्या में बदमाश पीछे के लोहे का गेट गैस कटर से काट कर घुसना चाह रहा था। दुकान में सोये महेन्द्र केसरी की नींद खुलने पर दुकान के बगल में बने आवास में जाकर बेटे को जगाया और सारी बात बताया। इसके बाद महेन्द्...