सिद्धार्थ, फरवरी 21 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार की रात जूम एप पर जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा की। इसमें बलगम (नॉट) व एक्स-रे जांच की सुस्त गति पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को डांट पिलाई। अधीक्षकों व बीसीपीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि रेफर संभावित मरीजों को आरबीएसके वाहन से स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच कराएं। जांच में लापरवाही करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बुधवार रात आठ बजे प्रारंभ हुए समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की स्थिति से रूबरू कराया। इस दौरान इक्का-दुक्का ब्लॉकों को छोड़ शेष की स्थिति निराशाजनक रही। हाल यह बताया गया कि ग्रामीण अंचल में आयोजित किए गए निक्षय शिविर में बहुत से संभावित मरीजों को एक्स-रे व बलगम (नाट) की ...