रामगढ़, सितम्बर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सर्तकता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के बलकुदरा स्थित इको पार्क में शुक्रवार को पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। इसका शुभारंभ जीएम अजय सिंह, एसओपी अजय कुमार, भुरकुंडा पीओ कुमार सत्यार्थी और अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के दौरान पार्क में दर्जनों फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए। मौके पर जीएम ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन का आधार है। इसके लिए पेड़-पौधों का होना निहायत ही जरूरी है। पौधरोपण कार्यक्रम में अर्पिता महिला मंडल की बबीता कुमारी, गायत्री सत्यार्थी, श्वेता प्रियदर्शी, मनीषा शर्मा, संगीता सिंह आदि शामिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...