हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. शिवकुमार चौहान ने बीपीएड के प्रशिक्षु छात्रों के साथ संवाद में कहा कि बल, बुद्वि और विद्या का अनमोल संगम शारीरिक शिक्षा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य और सक्रिय जीवन यापन की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शारीरिक शिक्षा बेहतर विकल्प है, जो दैनिक जीवन के नियमित व्यवहार में बदलाव से सम्भव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भावनाओं से प्रेरित होकर प्रशिक्षु छात्रों को स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन के माध्यम से न्यूट्रीशन-कब, कहं और कैसे पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि परम्परागत भोजन जैसे मिलेटस का उपयोग, अंकुरित भोजन, मौसमी फल-सब्जियों का अधिक उपयोग के साथ भोजन में समय की मर्यादा का पालन करके बेहतर स्वास्थ्य तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में मदद मिल सकती है। संवाद कार्यक्रम मे...