रांची, जून 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के श्याम नगर गांव से सिल्ली टीकर रोड को जोड़ने वाली वर्षों पुरानी कच्ची सड़क को रैयतों ने अपनी जमीन बताते हुए रविवार सुबह जेसीबी से मिट्टी काट कर बंद कर दिया। अचानक रास्ता बंद हो जाने उस रस्ते से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों समेत अन्य वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हुई। इस रास्ते के बंद हो जाने से श्यामनगर के ग्रामीणों के अलावा पश्चिम बंगाल के झालदा, बाघमुंडी, इचाक, काली माटी जाने वाले लोगों को अब परेशानी होगी। उन्हें अब सिल्ली मुरी तुलीन होते हुए जाना पड़ेगा। श्याम नगर ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रशासन एवं अंचल अधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी जाएगी। वहीं इस मामले में जमीन के रैयत सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव निवासी गुरु चरण महतो ने बताया पिछले 40 वर्षों से ...