पिथौरागढ़, अक्टूबर 1 -- बेरीनाग। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बर्षायत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य केएन पंत ने छात्र-छात्राओं से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। एसआई भुवन गहतोड़ी ने लोगों को साइबर अपराध, महिला अपराध व नशे के दुष्परिणाम बताएं। उन्होंने आमजन से अनजान लिंक में क्लिक न करने को कहा। जिला पंचायत सदस्य थल रितिक पांडे ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं मिलें, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। राजकीय आईटीआई कॉलेज बेतालघाट नैनीताल के नोडल अधिकारी राजेन्द्र पांडे ने छात्र-छात्राओं व युवाओं को आर्इटीआई में संचालित व्यवस्थाओं व डीएसटी जूल सिस्टम के बारे में बताया। साथ ही करियर संबंधी टिप्स भी दिए। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्य...