लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बर्लिंग्टन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को फिर नया प्रयोग किया। इस बार कैसरबाग से चारबाग और सदर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए लेफ्ट टर्न बनाया गया है। उन्हें आगे रतन स्क्वायर के पास से यू टर्न लेकर आना पड़ रहा है। चौराहा को नो ट्रैफिक लाइट सिग्नल जोन नहीं बनाया गया है। नए प्रयोग से कैसरबाग से आने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार नहीं लग रही है। चौराहा पर सवारी के लिए खड़े होने वाले ऑटो भी हटवाने से वाहन भी निर्बाध निकल रहे हैं। बर्लिंग्टन पर कैसरबाग की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बैरिकेडिंग लगा कर लेफ्ट टर्न बनाया गया है। इससे कैसरबाग रोड पर लगातार ट्रैफिक चल रहा है और पूर्व में रेड सिग्नल होने के दौरान ओडियन तक लगने वाली वाहनों की कतार भी नहीं लग रही है। इसका दूसरा फायदा चारबाग की तरफ से व...