लखनऊ, सितम्बर 30 -- बर्लिंग्टन चौराहे पर नो ट्रैफिक सिग्नल के प्रयोग में अवैध पार्किंग रोड़ा बन रही है। सड़कों पर खड़े वाहन यू टर्न लेने वाले वाहनों में बाधा डाल रहे हैं, जिससे उनकी गति धीमी हो रही है। नतीजतन पीछे आ रहे वाहनों के सामने जाम की स्थिति बन रही है। यदि यू टर्न के पास अवैध पार्किंग पर लगाम न लगाई गई तो बर्लिंग्टन चौराहे का प्रयोग प्रभावित हो सकता है। बर्लिंग्टन चौराहे को नो ट्रैफिक सिग्नल बनाया गया है। रविवार की रात से इसे लागू किया गया। सोमवार की सुबह पीक ऑवर में रतन स्क्वायर के पास यू टर्न लेने वाले वाहनों को फंसना पड़ा, जिससे पीछे आ रहे वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा। दिन भर कमोवेश यही स्थिति रही। कुछ ऐसी ही स्थित महाराणा प्रताप चौराहे से यू टर्न लेकर आने वाले वाहनों की रही। यू टर्न लेने में परेशानी का सबब बन रही अवैध पार्...