कानपुर, जुलाई 4 -- - दूसरे कमरे में अलमारी शिफ्ट करते वक्त एचटी लाइन सेे छुई - बर्रा गांव में तीन मंजिला मकान के सामने से गुजरी एचटी लाइन कानपुर, संवाददाता। बर्रा गांव में एक तीन मंजिला मकान के सामने से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के करंट ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति अलमारी को एक कमरे से दूसरे में शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान अलमारी अनियंत्रित होकर छज्जे से दो फीट की दूरी से गुजर रही एचटी लाइन में छू गई जिसके बाद हादसा हो गया। इस हादसे में 10 साल की बेटी की मौत हो गईं जबकि मां गंभीर रूप से झुलस गई। करंट के झटके के साथ दूर जा गिरे पिता-पुत्र की हालत खतरे से बाहर है। घाटमपुर जवाहर नगर पश्चिमी निवासी अमित सविता पिछले 10 वर्षों से बर्रा-8 के बी-1 ब्लॉक बर्रा गांव निवासी राजन कुशवाहा के मकान में कि...