कानपुर, मई 3 -- कानपुर। बर्रा में खाना खाने को लेकर मां से हुई कहासुनी के बाद एकलौते बेटे ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। युवक इंडिगो एयरलाइंस से अपने कॅरियर की नई शुरूआत करने वाला था। मूलरूप से हरदोई के मल्लांवा निवासी प्राइवेटकर्मी रामशंकर पटेल जरौली फेस-1 में परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि बेटा जतिन एक माह पहले इंडिगो एयरलाइंस से ट्रेनिंग कर लौटा था। उसकी एयरलाइंस में ग्राउंड क्राउन के पद पर नौकरी लगी थी। सोमवार को उसे नौकरी ज्वाइन करने जाना था। इस बीच शुक्रवार रात को खाना खाने को लेकर मां मीना से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह गुस्से में अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो मां ने दरवाजा खटखटाया। ...