कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। बर्रा में थाना क्षेत्र में लव मैरिज के तीन साल बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि इंटरकास्ट शादी को लेकर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करते थे, जबकि शराब पीकर दामाद मारपीट करता था। आरोप है कि इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने फॉरेंसिंक बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। मूलरूप से बिधनू के सेन पूरबपारा ढोकहा गांव निवासी अजय सिंह ने तीन साल पहले प्रीती लोधी से की थी। प्रीति की मां रामदेवी ने बताया दोनों की यह दूसरी शादी थी। उनके परिवार में एक डेढ़ साल का बेटा युवराज भी था। दामाद परिवार समेत बर्रा विश्व बैंक में किराए के मकान में रहकर किदवई नगर थाने के पास स्थित गैराज में काम करता था। गुरुवार को जानकारी मिली कि बेटी प्रीति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आनन-फानन में घर प...