कानपुर, मई 2 -- बर्रा में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पर बवाल हो गया। नगर निगम की टीम ने कब्जेदारों ने घेरा और हमला कर दिया। सालों से बनीं अस्थायी झुग्गी-झोपड़ी को जमींदोज करने के लिए जैसे ही बुलडोजर गरजा तो महिलाएं समेत दर्जनों कब्जेदार आगे लेटकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। प्रवर्तन दल की ओर से हल्का बल प्रयोग किया गया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और देखते ही देखते महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान कुछ महिलाओं के सिर फट गए तो कई गर्मी के मारे बेहोश हो गईं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लोगों को शांत कराया। नगर निगम टीम ने एक दिन की मोहलत देकर कब्जेदारों को खुद सामान हटाने की चेतावनी दी है। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम की टीम विश्व बैंक सी सेक्टर के प्रिया हॉस्पिटल के पीछे नाले ...