कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर। बर्रा के कर्रही निवासी 59 वर्षीय सब्जी विक्रेता राकेश कुमार की संदिग्ध हालात में छत से गिरने से मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी कमलेश तीन बेटे और दो बेटियां हैं। परिजन ने बताया कि सोमवार रात को राकेश छत में सो रहे थे। इस दौरान वह पहली मंजिल की छत से पड़ोसी के घर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि छत से गिरने से उनकी मौत हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...