कानपुर, मई 15 -- कानपुर। बर्रा में ऑटो चालक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। शव को फंदे से झूलता देख मकान मालिक की बेटी ने घटना की जानकारी पति व पुलिस को दी। बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि महिला के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही हैं। बर्रा निवासी ऑटो चालक राहुल कुमार 25 वर्षीय पत्नी सुषमा के साथ किराए के मकान पर रहते थे। एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पति राहुल के अनुसार, बुधवार रात बिजली कटौती के चलते वे लोग सो नहीं पाए थे। जबकि, गुरुवार सुबह पत्नी को सोता देख वह बिना जगाए ऑटो लेकर काम पर चले गए। कुछ देर बाद मकान मालकिन पूजा की बेटी पलक ने फोनकर सुषमा के फांसी लगाए जाने की जानकारी दी। आनन-फानन घर पहुंचे राहुल ने जब पत्नी का शव दुपट्टे से झ...