कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा पुलिस पर बीते दिनों फायरिंग करने के आरोपितों पर कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वीरा मैगी प्वाइंट पर फायरिंग के बाद 16 नवंबर की रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दामोदरनगर स्थित वरदान गैलेक्सी के पास बाइक से करीब 50-60 युवक खड़े हैं, जिसमें कई अपराधी हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। अभिषेक कारतूस, विपिन टेड़ी, साहिल शर्मा उर्फ मुसीबत, अंशुल यादव फरार हो गए थे। चारों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...