नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू हो गया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। पेसर जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण आराम दिया गया तो साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। बुमराह की जगह आकाशदीप जबकि सुदर्शन और शार्दुल के स्थान पर ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को चांस मिला। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे मैच में भी अवसर नहीं मिलने से पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैरान हैं। बर्मिंघम टेस्ट में भारत तीन ऑलराउंडर के साथ उतरा है। गावस्कर ने कहा कि अगर शीर्ष क्रम नहीं चलेगा तो वॉशिंगटन और नीतीश से भी उम्मीद ना लगाएं। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, "मैं थोड़ा हैरान हूं कि कुलदी...