नई दिल्ली, जून 26 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच हारकर यहां पहुंची टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर बराबरी करने पर होगी। हालांकि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं रहने वाला है। अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को सीरीज में 1-1 की बराबरी करनी है तो उन्हें एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रचना होगा। भारत ने 1967 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला था, तब से लेकर आज तक टीम इंडिया यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई है। जी हां, 58 सालों से इस मैदान पर टीम इंडिया अपनी पहली जीत को तरस रही है। यह भी पढ़ें- पहले न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया से हारे, अब.बुमराह को लेकर BCCI को मिली वॉर्निंगएजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बर्मिंघम के इस मैदान पर भारत ने पिछले 58 सालों में कुल 8 मैच...