नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? यह सवाल पिछले कई दिनों से भारतीय फैंस को परेशान कर रहा है। दरअसल, बुमराह को वर्कलोड के कारण बर्मिंघम टेस्ट में आराम देने की संभावना है, जो बुधवार से शुरू होने जा रहा है। बुमराह सीरीज के पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। हालांकि, भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट का हिस्सा होंगे? बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनके जवाब में फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। गिल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुमराह बर्मिंघम टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं लेकिन टीम संयोजन का फैसला पिच देखने के बाद लिया जाएगा। भारतीय कप्तान ने कहा, '...