मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- हस्तशिल्प निर्यात समर्थन परिषद के तत्वावधान में यूनाइडेट किंगडम के बर्मिंघम में स्थित एनईसी में ऑटम फेयर इंटरनेशनल 2025 के अंतर्गत इंडिया पवेलियन की शुरुआत की गई। भारत सरकार के बर्मिंघम स्थित कॉन्सुल जनरल डॉ. वेंकटाचलम मुरुगन ने ईपीसीएच इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। ईपीसीएच के क्षेत्रीय संयोजक उत्तर पश्चिम क्षेत्र एवं सीओए सदस्य गिरीश अग्रवाल और मेले में भाग ले रहे सदस्य निर्यातकों की उपस्थिति रही। यह मेला 10 सितंबर तक आयोजित होगा। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने कहा कि भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, वह यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में आयोजित ऑटम फेयर इंटरनेशनल जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर अपनी अनुपम सांस्कृतिक विविधता, समृद्ध विरासत और शिल्पकला की गौरवशाली परंपरा को पूरी दुनिया के सामने प्रस...