अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित हरिहरनाथ गौशाला के समग्र विकास, आय वृद्धि एवं प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने की। बैठक में गौशाला के वर्तमान हालात, भविष्य की योजनाओं और लंबित समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गौशाला के सदस्यों का चयन किया जाएगा, जिसमें कुछ आमंत्रित सदस्य भी बनाए जाएंगे। आमंत्रित सदस्यों में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी, इसके अलावा चयनित किसान एवं पशुपालकों को भी शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि गौशाला के संचालन में जमीनी अनुभव का लाभ मिल सके। बैठक में गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के उद...