जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर।21 से 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अंडर- 17 आयु वर्ग में अभिज्ञान मिश्रा (ओवर -65 किग्रा ) वजन वर्ग तथा अदिति गुप्ता (47-49 किग्रा ) वजन वर्ग में रजत पदक अर्जित करने पर दोनों का चयन सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया था। सोमवार को विद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रियंका बरुआ खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश कुमार राणा,मोहम्मद वसीम, रोहित शर्मा,अनुराग महतो तथा साहिन परवीन मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...