जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- बर्मामाइंस के सरकारी विद्यालय में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। उनके पास से स्कूल से चोरी किए गए तीन बैट्री, कीबोर्ड और माउस बरामद किए गए हैं। दोनों नाबालिगों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चोरी में कोई और भी शामिल था। सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता प्राचार्य रंजीता गांधी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान फुटेज में दो किशोर संदिग्ध गतिविधियों में नजर आए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर हिरासत में लिया। सोमवार को भी हुई थी चोरी की कोशिश प्राचार्य ने बताया था कि सोमवार को भी बैट्री चोरी...