जमशेदपुर, फरवरी 27 -- बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंगला नंबर 12बी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उक्त बंगले में सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी अपने परिवार के संग रहते है। मनीष अपने परिवार के साथ 5 फरवरी से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव गए थे। गुरुवार को जब वे शहर लौटे तो पाया कि बंगले में चोरी हो गई है। चोरों ने बंगले से 25 हजार नकद समेत तीन लाख की चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...