जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर। बर्मामाइंस मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुई। नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह (28) बाइक से अपने परिजन को स्टेशन लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान ट्रक ने उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार तेज थी और टक्कर के बाद वह युवक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सुबह बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क जाम कर दिया गया। लोगों ने चालक की...