जमशेदपुर, जुलाई 5 -- बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मिल एरिया में शुक्रवार को वेल्डिंग दुकान में अचानक धमाका से अफरातफरी मच गई। दुकान में चल रहे वेल्डिंग कार्य के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। घटना के समय दुकान में काम कर रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बताई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के बाहर खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। जानकारों का कहना है कि वेल्डिंग जैसे खतरनाक कार्य के दौरान यदि सुरक्षा उपकरणों का समुचित उपयोग नहीं किया जाए तो ऐसे हादसे किसी भी बड़ी त्रासदी में बदल सकते हैं। स्थानीय नागरिकों ने ...