जमशेदपुर, फरवरी 25 -- बर्मामाइंस का कालीमाटी रोड भारी वाहनों की अवैध पार्किंग का ठिकाना बन गया है। रात और दिन दोनों समय इस रोड में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग होती है। कंपनी के ठीक सामने पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद वहां वाहनों की पार्किंग नहीं की जाती है। कालीमाटी रोड का इलाका पहले दुघटनाओं के लिए ही जाना जाता था। आरडी टाटा गोलचक्कर से लेकर बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट सहित गोलमुरी यातायात पुलिस के इलाके में पांच साल में 108 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई। इसमें आठ बार रोड जाम किया गया। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। जब जाम किया गया था, उस वक्त अवैध पार्किंग का सवाल खड़ा हुआ था लेकिन बाद में उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कालीमाटी रोड के गाढ़ाबासा इलाके में अवैध रूप से भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है।...