जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- बर्मामाइंस में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को थाना क्षेत्र के दीपू बस्ती से घर में घुसकर चोरी की एक और बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने दीपू बस्ती निवासी राखी पात्रो के घर को निशाना बनाते हुए मोबाइल और 12 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राखी पात्रो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह चोरी 13 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच किसी समय की गई है। उन्होंने बताया कि चोरी के बाद जब घर का सामान खंगाला गया, तब घटना का पता चला। पीड़िता ने आशंका जताई है कि इस चोरी में उनके परिचित दो युवक शामिल हो सकते हैं। इसी आधार पर टेल्को के प्रेम नगर निवासी अभिषेक कुमार और बर्मामाइंस के गांधी बस्ती निवासी राहुल दास के...