जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर।बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरिज कॉलोनी हरिजन बस्ती में सोमवार की रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान चापड़ से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।मामले में सिद्धू देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मिथुन प्रधान, प्रताप प्रधान, सुशील प्रधान, रानी प्रधान, रानी प्रधान का पति राखी प्रधान और पुष्पा प्रधान को आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि 1 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।इसी दौरान चपड़ से वार कर सिद्धू देवी के पति को गंभीर चोटें आईं। हमले में अन्य लोग भी घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मारपीट क...