जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- बर्मामाइंस पुलिस बिरसानगर निवासी गुरुचरण गोराई का खोया हुआ करीब 15 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद कर उन्हें वापस किया है। गुरुचरण गोराई 26 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से ऑटो द्वारा अपने घर बिरसानगर लौट रहे थे। रास्ते में, ट्यूब कंपनी गेट के पास उनका बैग ऑटो से गिर गया। बैग में सोने-हीरे के कीमती जेवर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना के तुरंत बाद उन्होंने बर्मा माइंस थाना में आवेदन देकर पूरी जानकारी दी। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और पूरा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...