जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- बर्मामाइंस थाना पुलिस ने लंबित मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में अदालत से वारंट जारी था। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत (जेएल) भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित यादव और इंदू दास के रूप में की गई है। दोनों सिदोकानू बस्ती के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, अंकित यादव और इंदू दास लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों में वारंट जारी था, जिसके बाद पुलिस उनकी निगरानी कर रही थी। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो...