जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित पार्किंग में ट्रक ट्रेलर चालकों से अवैध वसूली किए जाने के खिलाफ जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर एसोसिएशन के बैनर तले भारी संख्या में चालक शुक्रवार को सड़क पर उतर गए। गुस्साए ड्राइवरों ने पार्किंग गेट के बाहर जाम लगा दिया और नारेबाजी की जिसके कारण ट्रेलर, ट्रक समेत अन्य मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। अचानक हुए विरोध प्रदर्शन से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया कि बर्मामाइंस पार्किंग में चालकों से मेडिकल चेकअप के नाम पर 250 रुपये जबरन वसूले जा रहे हैं। चालकों के अनुसार, यह शुल्क पूरी तरह अवैध है तथा सरकार की किसी भी गाइडलाइन में इसका उल्लेख नहीं है। इसके अलावा, मेडिकल टेस्ट के दौरान ड्राइवरों के शरीर से आवश्यकता से अधिक खून लिए जाने की भ...