जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के दीपू बस्ती में घर में घुसकर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। मोबाइल और 12 हजार रुपये नकद चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छानबीन के क्रम में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। थाना सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों युवक पीड़िता के परिचित बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस उनके बयान का मिलान घटनाक्रम से कर रही है। वहीं, चोरी गए मोबाइल और नकदी की बरामदगी को लेकर भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस यह जानने में जुटी है कि चोरी की घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...