जमशेदपुर, अगस्त 25 -- विश्वभर के सिख समुदाय के साथ बर्मामाइंस गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व का 421वां दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पिछले 25 वर्षों से सेवा कर रहे गुरु के वजीर ग्रंथी साहब सरदार इकबाल सिंह को उनकी धर्मपत्नी बीबी कुलदीप कौर, पुत्र रामप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह सहित संगत और कमेटी की ओर से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्ल और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। बाबा इकबाल सिंह ने कथा करते हुए बताया कि पांचवें गुरु अर्जन देव जी ने कबीर, शेख फरीद, नामदेव, रविदास जैसे संतों और 11 भट्ट ब्राह्मणों की वाणी को संकलित कर एक सितंबर 1604 को श्री हरिमंदिर साहिब, अमृतसर में प्रतिष्ठित किया। यही घटना पहला प्रकाश पर्व कहलाती है। बाद में 1708 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु पद प्रदान किया। इस...