जमशेदपुर, जून 28 -- बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में एक सांड ने आतंक मचा रखा है। वह अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। घायलों में महिलाएं भी हैं। स्थानीय लोग इस खतरनाक सांड के आतंक से भयभीत हैं। सांड के हमले से लोगों को काफी गंभीर चोट आई है। 25 जून को रेलवे में स्टेशन मास्टर विक्रम सोरेन पर सांड ने उस समय हमला किया, जब वे ड्यूटी जाने के लिए कैरेज कॉलोनी के मेन यार्ड ऑफिस के पास बाइक पार्क कर रहे थे। सांड के हमले से सोरेन के बाएं पैर में काफी चोट आई। चोट का निशान उनकी जांघ के ऊपरी हिस्से में दिख रहा है। घटना के वक्त उन्होंने रेन कोट पहन रखा था। सांड का सींग उसे फाड़ते हुए उनके अंदर पहने सफेद यूनिफार्म तक पहुंच गया, जो हमले में तार-तार हो गया। सोरेन फिलहाल इलाजरत हैं। लोगों का कहना है कि गुरुवार को एक राहगीर महिला पर ...