जमशेदपुर, फरवरी 19 -- बर्मामाइंस और बिष्टूपुर में महिलाओं से पर्स छीनने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिष्टूपुर पुलिस ने मरीन ड्राइव के पास से दोनों को पकड़ा और उनके पास से पर्स व अन्य सामान बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह थाना क्षेत्र निवासी अर्शलान अंसारी और मो. नावेद के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18 साल है। सोमवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों ने सोमवार को बर्मामाइंस बाजार और बिष्टूपुर के कीनन स्टेडियम के पास छिनतई की थी। जांच में पता चला कि अर्शलान पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी भी जब्त की है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सोमवार को आरोपियों ने पहले बर्मामाइंस बाजार में एक महिला का पर्स छीना और फिर बिष्टूपुर की ओर बढ़े। कीनन स्...